दुआओं का पैगाम लेकर पहुंचे राशिद खान ख़्वाजा गरीब नवाज के दर अजमेर शरीफ
अजमेर। दादा पोता फाउंडेशन के संस्थापक राशिद खान अपने साथियों के साथ सोमवार को अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे और ख़्वाजा गरीब नवाज हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह के दर पर श्री प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष दुआ की।
इस दौरान राशिद खान के साथ फाउंडेशन की टीम के सदस्य जनाब असलम पठान, फैजान खान, आरती सोनी और जगदीश सांखला भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दरगाह शरीफ में फूल और चादर पेश की।
अंजुमन सैय्यद जादगान के सदस्य जनाब सैय्यद गफ्फार हुसैन क़ाज़मी और सैय्यद अहतेशाम अहमद चिश्ती ने चादर और फूल पेश करवाकर श्री प्रेमानंद जी महाराज के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करवाई।
राशिद खान ने बताया कि श्री प्रेमानंद जी महाराज के प्रति उनकी गहरी आस्था है और वे उनकी शिक्षाओं से प्रभावित हैं। इसी भाव से उन्होंने ख़्वाजा गरीब नवाज के दर पर हाजिरी देकर महाराज जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अरदास की।
उन्होंने कहा कि, “हमारा संदेश श्री महाराज जी तक पहुंचे और वे जल्द स्वस्थ होकर अपनी मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम यूं ही देते रहें। देश में गंगा-जमुनी तहज़ीब कायम रहे — यही हमारी दुआ है।”
इस मौके पर दरगाह परिसर में दादा पोता फाउंडेशन की टीम ने अमन, एकता और इंसानियत का संदेश भी दिया।
रिपोर्ट: न्यूज़ डेली हिंदी / अजमेर
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें