उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने आयोजित की उर्दू ज्ञान व सुलेख प्रतियोगिता, जिले के 275 बच्चों ने लिया हिस्सा। 9 नवंबर विश्व उर्दू दिवस पर विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
मुज़फ्फरनगर।
उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और संरक्षण के उद्देश्य से उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर की ओर से रविवार को नवाब अजमत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज में “उर्दू ज्ञान एवं सुलेख प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के कुल 275 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी उर्दू लेखन कला और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का आयोजन अजमत गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल सफिया बेगम की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई — ग्रुप ए में कक्षा 8 और 9 के विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि ग्रुप बी में कक्षा 10, 11 और 12 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
26 वर्षों से उर्दू भाषा के विकास के लिए कार्यरत संगठन
उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष कलीम त्यागी ने बताया कि संगठन पिछले 26 वर्षों से उर्दू ज़बान के फरोग़ (विकास) और हिफाज़त (संरक्षण) के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में लगभग 15 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख हैं –
नवाब अजमत गर्ल्स कॉलेज, गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलेज, जे.यू. इस्लामिया इंटर कॉलेज कुटेसरा, तस्मिया जूनियर हाई स्कूल, फारूक मॉडर्न स्कूल, एम.आर.एस. पब्लिक स्कूल शेरनगर, दुर्गा मंदिर स्कूल कुटेसरा, गुरूकुल पब्लिक स्कूल, फ्लोरा पब्लिक स्कूल, एम.जे. पब्लिक स्कूल शेरनगर, डी.एस. पब्लिक स्कूल बिलासपुर, सम्राट इंटर कॉलेज, जैनबिया इंटर कॉलेज, जैन कन्या पाठशाला, मदीना पब्लिक स्कूल, आज़ाद हाई स्कूल, वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज, राना पब्लिक स्कूल, किसान इंटर कॉलेज, मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज रुड़कली और हाजरा गर्ल्स कॉलेज तेवड़ा शामिल हैं।
पुरस्कार और सम्मान
कन्वीनर तहसीन अली असारवी और सचिव शमीम कस्सार ने बताया कि प्रतियोगिता को दो समूहों में विभाजित किया गया था।
ग्रुप ए (कक्षा 8-9):
प्रथम पुरस्कार – मिक्सर ग्राइंडर
द्वितीय पुरस्कार – गैस चूल्हा
तृतीय पुरस्कार – वाटर कूलर
ग्रुप बी (कक्षा 10-12):
प्रथम पुरस्कार – साइकिल
द्वितीय पुरस्कार – डिनर सेट
तृतीय पुरस्कार – सूटकेस
इसके अतिरिक्त 20 मानद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
9 नवंबर को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
संरक्षक डॉ. शमीमुल हसन ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन हर वर्ष इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उर्दू ज़बान की अहमियत को उजागर करता है।
शिक्षा और करियर पर प्रेरक सत्र
कार्यक्रम में ऑलिव मिशन लखनऊ (नीट, यूजी मेडिकल) के कोऑर्डिनेटर एजाज अहमद और रहीमुद्दीन ने छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि ऑलिव मिशन का एंट्रेंस एग्जाम 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को बहुत ही कम फीस में मेडिकल की तैयारी करने का अवसर मिलेगा।
संगठन ने जताया आभार
संगठन की ओर से सफिया बेगम, मासूम अली त्यागी (प्रिंसिपल, जामिया उलूम इस्लामिया इंटर कॉलेज, कुटेसरा), मास्टर आसिफ, तनसीर चौधरी, कारी तारिक फलाही, चौ. हाशिम और मौलाना हाशिम नदवी (हाजरा गर्ल्स स्कूल) का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में हाजी सलामत राही, असद फारूकी, डॉ. सलीम सलमानी, मौलाना मूसा कासमी, बदरुज्जमां खां, डॉ. फर्रुख हसन, नदीम मलिक, शहजाद त्यागी, साजिद हसन त्यागी, कारी सलीम मेहरबान, इंजीनियर आस मुहम्मद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें