भाजपा ने वोट चोरी कर कई राज्यों में बनाई सरकारें : धर्मेंद्र राठौड़
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान के तहत रविवार को चौरसियावास और अदरकोट मंडल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अभियान के समन्वयक रणजीत चंदेलिया और पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
पश्चिम मंडल अध्यक्ष हमीद चीता और अदरकोट मंडल अध्यक्ष तौफीक खान के नेतृत्व में हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुई “वोट चोरी” का सबूतों के साथ खुलासा किया है। इसी के बाद पूरे देशभर में "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान शुरू किया गया है, जिसमें जनता से जुड़कर लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया जा रहा है।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में वोट चोरी कर अपनी सरकार बनाई है। ये चोरियां जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं और अब देश की जनता लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस के इस अभियान से जुड़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर जनता को जागरूक करें और इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पार्षद हमीद चीता, पार्षद नोरत गुर्जर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष पंकज छोटवानी, छोटू सिंह रावत, सुरेश गुर्जर, सुमित मित्तल, जूलियस क्लिमेंट, पार्षद मेराज ख़ान, पार्षद अज़हर ख़ान, आरिफ खान, विकास चौहान, अज़हर गोरी, मोसिन ख़ान रंगरेज़, शफ़ीकुल शेख, तौसीफ़ ख़ान, फ़क़रूदीन रंगरेज़, कोसर अली, संतोष, आबिद ख़ान और लतीफ़ खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विशेष बच्चों से भी की मुलाकात
अभियान के कार्यक्रमों के बाद पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर के कोटड़ा स्थित शुभदा संस्था में आयोजित “निशक्त की शक्ति” पूजा कार्यक्रम में शिरकत की। यहां उन्होंने विशेष बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और संस्था से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक अपूर्व सेन ने उन्हें संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। राठौड़ के साथ अभियान समन्वयक रणजीत चंदेलिया, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष छोटू सिंह रावत, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हनुमान दयाल बंसल और डॉ. लाल थदानी भी मौजूद रहे।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें