सांस्कृतिक सृजन पर्व के तहत अजमेर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर, 27 सितम्बर। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान के निर्देशन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक सृजन पर्व के अंतर्गत शनिवार को अजमेर स्थित संत कंवरराम सी. सै. विद्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर एवं संत कंवरराम सी. सै. विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संत कंवरराम मंडल अध्यक्ष भगत नरेन शाहनी, राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व संभाग प्रभारी महेंद्र कुमार तीर्थाणी, सुधार सभा संस्था की पूर्व अध्यक्ष दीदी महेश्वरी गोस्वामी, रोटरी क्लब से डॉ. ज्योत्स्ना, सिंधु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, भारतीय सिंधु सभा मातृशक्ति अध्यक्ष रुक्मणी वतवाणी, समाजसेवी ताराचंद खूबचंदाणी एवं सुंदर मटाई ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरस्वती मूरजाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर के विभिन्न विद्यालयों से करीब 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें हरि सुंदर बालिका विद्यालय, स्वामी सर्वानंद विद्यालय, आदर्श सी. सै. विद्यालय, नरवासी विद्यालय एवं संत कंवरराम सी. सै. विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नानक गजवानी ने किया। वहीं पुष्पलता तोलानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस मौके पर हरीश मोदयानी, चंद्रा लालवानी, मोहिनी कलवानी, शकुंतला, पुष्पा कलवानी, नरेश समाधिया, भरत जेसवानी और रुक्मणी केसवानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार