केकड़ी में संपन्न हुई 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2025-26, विजेता टीमों को मिला सम्मान – विधायक शत्रुघ्न गौतम रहे मुख्य अतिथि

अजमेर ज़िले के केकड़ी में 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का समापन समारोह गुरुवार, 25 सितंबर को संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में आयोजित की गई थी।

समारोह के मुख्य अतिथि रहे केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नाथूलाल शर्मा, देहात जिला अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा और शक्ति सिंह गॉड, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा बावन माता मंडल सावर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश दुबे, सचिव श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान ने की।

इस अवसर पर संयोजक एवं अकादमी के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने प्रतियोगिता की सफलता में सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।

👉 विजेता टीमें इस प्रकार रहीं –

17 वर्ष छात्रा वर्ग:
द्वितीय स्थान – जीनियस कान्वेंट स्कूल, अजमेर
तृतीय स्थान – बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल, अजमेर

19 वर्ष छात्रा वर्ग:
प्रथम स्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमरपुरा
द्वितीय स्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोताया

19 वर्ष छात्र वर्ग:
प्रथम स्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलादाता
द्वितीय स्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमरपुरा
तृतीय स्थान – पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोहागल

17 वर्ष छात्र वर्ग:
प्रथम स्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमरपुरा
द्वितीय स्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लवेरा
तृतीय स्थान – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोताया


मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौतम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और उनके जज़्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन और टीम भावना का विकास करते हैं। वहीं, अन्य अतिथियों ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार