बैडमिंटन प्रतियोगिता में मौलाना अबुल कलाम आजाद जूनियर हाई स्कूल ने मारी बाज़ी
नई दिल्ली: मौलाना अबुल कलाम आजाद जूनियर हाई स्कूल में आज बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चार स्कूलों ने भाग लिया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में मौलाना अबुल कलाम आजाद जूनियर हाई स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि लिब्रा अकादमी दूसरे और फिजा पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और किट देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ा। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेलों को शिक्षा के साथ जोड़ने के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर नदीम चौधरी, साजिद फौजी, प्रिंसिपल कपिल जी, मास्टर चमन जी, एडवोकेट वाजिद, मेहंदी हसन आसरा, मास्टर ताहिर हसन जी, मैडम मोमिना सहित मौलाना अबुल कलाम आजाद जूनियर हाई स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए आयोजनकर्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और वे पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास की ओर भी अग्रसर होते हैं। खेल और शिक्षा का शानदार संगम विद्यालय के स्टा...