अजमेर की सफाई व्यवस्था पर सवाल, व्यापारिक महासंघ ने स्वच्छता सर्वेक्षण टीम से की अपील
अजमेर, 22 फरवरी 2025: स्मार्ट सिटी अजमेर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शहर की स्वच्छता की वास्तविक स्थिति को उजागर करने के लिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने स्वच्छता सर्वेक्षण करने वाली टीम से अनुरोध किया है कि वे शहर की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान दें। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अजमेर के कई मुख्य मार्गों और बाजारों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्मार्ट सिटी की छवि धूमिल हो रही है। मुख्य स्थानों पर फैली गंदगी और अव्यवस्था महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर ही गंदगी का नजारा देखने को मिलता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के दौराई रेलवे स्टेशन, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पेट्रोल पंप के सामने बने रेलवे शेड, अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 31 में वर्षों से मलबे के ढेर पड़े हैं। इसी तरह अजमेर विकास प्राधिकरण की चंद्रवरदाई नगर योजना के वार्ड 29, 30 और 31 में भी कचरे का ढेर जमा है। उन्होंने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर के मुख्य द्वार, चंद्रवरदाई नगर मुख्य मार्ग, साईं बाबा मार्ग, तारागढ़ दुर्ग, महात्मा बुद्ध विहार, गौतम...