अजमेर में 1500वां जश्न ईद मीलादुन्नबी: आतिशबाज़ी और डीजे गाड़ियों पर प्रतिबंध, सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

अजमेर। हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताआला अलैहि वसल्लम (ﷺ) की यौमे विलादत 12 रबीउल अव्वल शरीफ जश्न ईद मीलादुन्नबी को लेकर अजमेर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान जुलूस को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। आतिशबाज़ी और डीजे गाड़ियों पर पूरी तरह रोक बैठक में एडीएम राठौड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलूस के दौरान डीजे की गाड़ियां शामिल नहीं होंगी और आतिशबाज़ी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा कि जुलूस से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। जुलूस 5 सितंबर को दरगाह अंदरकोट से होगा शुरू सूफ़ी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि जुलूस चांद दिखाई देने पर 5 सितंबर की सुबह 9 बजे दरगाह के अंदरकोट से प्रारंभ होगा। यह त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट, दरगाह बाज़ार, देहली गेट होते हुए गंज से ऋषिघाटी बायपास पहुंचेगा। यहां सलातो-सलाम पेश कर देश में अमन-चैन की दुआ की जाएगी। 1500 स्वयंसेवक रहेंगे तैनात जुलूस की व्यवस्थाओं को संभाल...