संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इल्म और हिकमत का ताल्लुक लिबास से नहीं, काबिलियत से होता है!" इक़बाल के अशआर और तालीम का असली मकसद

चित्र
नई दिल्ली: मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल ने अपने अशआर में हिकमत, तालीम और टेक्नोलॉजी के महत्व पर जोर देते हुए यह स्पष्ट किया था कि इनका ताल्लुक किसी के पहनावे से नहीं होता। उनका मानना था कि शिक्षा और ज्ञान की राह में कोई भी लिबास बाधा नहीं बन सकता। क्या कहा था इकबाल ने? इकबाल कहते हैं: "हिकमत अज़ कतअ व बरीद जामा नीसत" "मानअ इल्म व हुनर अमामा नीसत" अर्थात, ज्ञान और बुद्धिमत्ता का संबंध कपड़ों की बनावट से नहीं होता, और न ही अमामा (पगड़ी) पहनना या न पहनना किसी के हुनर और शिक्षा के आड़े आता है। पहनावे की नहीं, इल्म की अहमियत इक़बाल के इन विचारों से साफ होता है कि कोई व्यक्ति पैंट-शर्ट पहने या कुर्ता-पायजामा, अमामा बांधे या दाढ़ी रखे, हिजाब पहने या न पहने – इससे उसकी शिक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता। असल बात यह है कि वह कितनी लगन और मेहनत से ज्ञान अर्जित करता है। यूरोप की तरक्की और हमारी जिम्मेदारी इकबाल इस बात पर भी जोर देते थे कि यूरोप की सफलता विज्ञान और तकनीक में महारत हासिल करने से हुई है। हमें भी साइंस और टेक्नोलॉजी की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, लेकिन अपनी तहजीब, भाषा और पहचान...

"जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में मुफ्ती जकावत हुसैन कासमी का प्रभावशाली बयान – ईमान और अकीदे की हिफाजत पर जोर!"

चित्र
नई दिल्ली। जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुफ्ती जकावत हुसैन कासमी (शेखुल हदीस, मदरसा अमीनिया, कश्मीरी गेट) ने समाज में फैल रहे गलत अकीदों और नबूवत के झूठे दावेदारों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजकल के दौर में कई लोग मुनाफिक (दोगले) और मक्कार बनकर सादगी पसंद लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से शकील बिन हनीफ और उसके अनुयायियों का ज़िक्र किया, जो भोले-भाले मुसलमानों को अपने ग़लत अकीदे की ओर खींचकर उनका ईमान कमजोर कर रहे हैं। धर्मत्याग का बढ़ता खतरा मुफ्ती कासमी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि किस तरह से कई मुसलमान आसानी से इरतिदाद (धर्मत्याग) का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे कुरान-ए-करीम से जुड़ें, इसके मायनों पर ध्यान दें और अपने ईमान को मजबूत करें। रोजा, नमाज, मिश्रित शिक्षा और पर्दे पर विस्तार से चर्चा अपने बयान में मुफ्ती साहब ने रोजा, नमाज, शिक्षा और इस्लामी पर्दे के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्टूडेंट्स को इस्लामी तालीम से जुड़ने और अपने अकीदे को मजबूत करने की सलाह दी। शिक्षकों और छात्रों पर ...

वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. किशन बालानी को उनके सराहनीय चिकित्सा सेवा कार्यों के लिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।

चित्र
अजमेर, 27 मार्च 2025: अजमेर के रामगंज बाजार में वरिष्ठ चिकित्सक और स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. किशन बालानी को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में डॉ. बालानी और उनकी धर्मपत्नी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मूरजानी और महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने डॉ. बालानी की सेवाओं की सराहना की। डॉ. किशन बालानी के योगदान की सराहना डॉ. किशन बालानी वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को रियायती दर पर उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके अलावा, वे अपने रोगियों के प्रति आत्मीयता का व्यवहार रखते हैं, जिससे मरीजों का उन पर गहरा विश्वास बना हुआ है। कार्यक्रम में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मूरजानी ने कहा, "डॉ. किशन बालानी की चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएँ अत्यंत सराहनीय हैं। वे न केवल कुशल चिकित्सक हैं बल्कि मरीजों के साथ सहानुभ...

Ajmer News: पुलिस ने टॉप-10 वांछित अपराधी नारू नाथ को किया गिरफ्तार

चित्र
अजमेर, 26 मार्च 2025: अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी नारू नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीनों की धोखाधड़ी करने के कई मामले दर्ज थे। क्या है पूरा मामला? दिनांक 23 मार्च 2024 को शिकायतकर्ता शारदा देवी पत्नी मदनलाल ने पुलिस थाना किशनगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी कृषि भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस संबंध में उन्होंने तहसील कार्यालय से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि आरोपी ने उनके नाम से फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन बेच दी है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कैसे हुई गिरफ्तारी? अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार और पुलिस उपाधीक्षक वृत्त किशनगढ़ के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी नारू नाथ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड गिरफ्तार आरोपी नारू नाथ के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें जमी...

अजय नगर व्यापारिक संगठन चुनाव: मनोहर पारवानी पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
अजमेर, 24 मार्च 2025: अजय नगर व्यापारिक संगठन के चुनाव में मनोहर पारवानी को पुनः सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर अजय नगर स्थित श्रीराम धर्मशाला में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें व्यापारिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महासंघ ने गैर-राजनीतिक कार्यशैली पर दिया जोर इस समारोह में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महासंघ समस्त व्यापारिक संगठनों को गैर-राजनीतिक तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने संगठन की एकता और सफलता के सिद्धांतों पर जोर देते हुए कहा कि व्यापारिक संस्थाओं को अपने मूल उद्देश्यों पर केंद्रित रहकर सामूहिक हित में कार्य करना चाहिए। महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी ने अपने संबोधन में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति महासंघ की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि महासंघ व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, राष्ट्रीय हित, कौमी एकता, शांति व्यवस्था और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष का सम्मान नव-निर...

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

चित्र
अजमेर के राजा वीर बाजार, मायानी चिकित्सालय के सामने आशागंज में व्यापारिक संगठन के चुनाव सोमवार को आयोजित किए गए। महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में, यह चुनाव राजा वीर और दुर्गा माता दरबार में आयोजित किया गया। दरबार के महंत टहल गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न इस चुनाव में रामलाल खींची को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजा वीर बाजार व्यापारिक संगठन के चुनाव में व्यापारी एकजुट होकर शामिल हुए। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए एकता बेहद जरूरी है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की राजनीतिक या जातिगत भेदभाव से दूर रहते हुए संगठित होकर कार्य करें, जिससे व्यापारिक हितों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके। महासंघ के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि व्यापारिक संगठनों में राजनीति या जातिवाद को जोड़ने से संगठन आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे गैर-राजनीतिक रूप से एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा करे...

अजमेर: मस्जिद मंसूरियान में रोज़ा इफ्तार सामुदायिक सौहार्द्र की मिसाल

चित्र
अजमेर, 21 मार्च (शुक्रवार) – मंसूरी समाज अजमेर की ओर से आज शुभाष उद्यान के पास स्थित मस्जिद मंसूरियान में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजों, धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की। समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति मंसूरी समाज के सदर रियाज़ अहमद मंसूरी ने बताया कि इस इफ्तार कार्यक्रम में दरगाह अंजुमन के सदर हाजी सय्यद गुलाम किबरा चिश्ती, सदस्य सय्यद गफ्फार हुसैन काजमी, गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह, कांग्रेस दक्षिण की प्रत्याशी द्रोपती कोली, पार्षद कमलेश, लायंस क्लब वेस्ट के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता सहित विभिन्न बिरादरियों के प्रमुख लोग शामिल हुए। इसके अलावा, शाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ हुसैन, सिलावट समाज के सदर यासीन खान, अब्बासी समाज के सदर एडवोकेट मोहम्मद फारूक, घोसी समाज के युवा सदर अकबर घोसी, बंदूकिया सुनार समाज के सदर हाजी कुतबुद्दीन, सलीम कोचिंग के सलीम कुरैशी, अंदरकोट पंचायत के पूर्व सदर हफीज खान, डॉक्टर नवाजुल हक, कांग्रेस नेता चेतन पंवार, मंसूरी समाज के सरपरस्त हाजी सलामुद्दीन, सचिव हाजी निजामुद्दीन, हाजी जमाल...

मास्टर मोहम्मद अरशद को दिल्ली नगर निगम द्वारा 'बेस्ट टीचर अवार्ड' से सम्मानित

चित्र
दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले निगम प्रतिभा स्कूल चौहान बांगर उर्दू फर्स्ट के शिक्षक मास्टर मोहम्मद अरशद को दिल्ली नगर निगम द्वारा 'बेस्ट टीचर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिल्ली नगर निगम विद्यालय यमुना विहार (सामान्य), शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में आयोजित विज्ञान मेले के दौरान प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में डिप्टी कमिश्नर व डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन श्री राम किशन भारती द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीआरडीओ साइंटिस्ट श्री संजय सिंह और डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (शाहदरा साउथ) श्री राजीव कुमार मौर्या बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मास्टर मोहम्मद अरशद ने छात्रों को समर्पित किया अपना पुरस्कार सम्मान प्राप्त करने के बाद मास्टर मोहम्मद अरशद ने कहा,"यह अवार्ड मेरा नहीं, बल्कि उन छात्रों का है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। शिक्षक का कार्य सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों को सही मार्गदर्शन देना होता है। जब बच्चे अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं तो शिक्षक का भी सम्मान बढ़ता है।" उन्होंने ...

अजमेर में खानाबदोशों से परेशान व्यापारी और नागरिक, प्रशासन से सीसीटीवी और कार्रवाई की मांग

चित्र
अजमेर, 20 मार्च 2025 श्रीअजमेर व्यापारिक महासंघ ने शहर के बाजारों को खानाबदोशों से मुक्त करवाने और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग तेज कर दी है। महासंघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधीश लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, डीआईजी ओम प्रकाश, संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और केंद्रीय कृषि मंत्री व अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मूरजानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि हाल के दिनों में केसरगंज सीताराम बाजार, आशागंज क्षेत्र और ख्वाजा साहब की दरगाह के पास देहली गेट पर खानाबदोशों से जुड़ी आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। इनमें महाराष्ट्र की एक महिला खानाबदोश की हत्या और देहली गेट पर एक अन्य हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता सता रही है। महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल और दरगाह बाजार के होतचंद सीरनानी ने कहा कि शहर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई करने में मुश्किल होती ...

जेएलएन अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं पर आम आदमी पार्टी का औचक निरीक्षण, कीर्ति पाठक ने सरकार पर साधा निशाना

चित्र
अजमेर: आम आदमी पार्टी राजस्थान द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “अस्पताल विजिट कैंपेन” के तहत आज अजमेर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पार्टी नेताओं ने सरकार पर तीखा हमला बोला। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं। मरीजों और उनके परिजनों में गहरी नाराजगी देखने को मिली। बातचीत के दौरान लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने और मरीजों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। कई मरीजों ने शिकायत की कि मुफ्त दवा योजना के तहत मिलने वाली जरूरी दवाएं अक्सर उपलब्ध नहीं होतीं, जिससे उन्हें मजबूरन बाजार से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। जब आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रशासन से इस मुद्दे पर चर्चा की तो उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार का दावा किया और कहा कि अगले दो महीनों में लंबी लाइनों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। कीर्ति पाठक का सरकार पर प्रहार प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने राज्य...

अजमेर में कौमी एकता के साथ मनाया जाएगा चेटीचण्ड महोत्सव: लालवानी

चित्र
अजमेर, 19 मार्च 2024: सिन्धी समाज द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की जयंती चेटीचण्ड महोत्सव को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। अजमेर में इस पर्व का विशेष महत्व है, क्योंकि यहां अप्रवासी भारतीय भी इसे हर्षोल्लास के साथ मनाने आते हैं। शहर में भव्य तैयारियां इस महोत्सव के चलते अजमेर की बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। हजारों की संख्या में धार्मिक आयोजन मंदिरों, दरबारों, आश्रमों और समारोह स्थलों पर किए जाते हैं। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी और संस्थापक महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि चेटीचण्ड के दिन बाजारों में बड़ी मात्रा में प्रसाद वितरित किया जाता है। इसमें कोहिर, ताहिरी, पुलाव, धीहर, मिल्क रोज, छोले, समोसे-कचैरी, आइसक्रीम, केले, नारंगी, बिस्कुट, लस्सी और पानी जैसी सामग्री शामिल होती है, जिससे श्रद्धालुओं को दिनभर भोजन की आवश्यकता नहीं होती। दरगाह पर शोभायात्रा का स्वागत मोलाई कमेटी के कन्वीनर और महासंघ से जुड़े होटल व्यवसायी सैयद अब्दुल गनी गर्देजी ने बताया कि वह पिछले 42 वर्षों से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य द्वार पर चेटीचण्ड शोभ...

अजमेर: रेल्वे सिन्धू सभा द्वारा 29 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा चेटीचण्ड महोत्सव, होली स्नेह मिलन का भी आयोजन

चित्र
अजमेर, 19 मार्च 2025 रेल्वे सिन्धू सभा, अजमेर ने शनिवार, 29 मार्च 2025 को उत्तर पश्चिम रेल्वे के जोन्स गंज स्थित कैरिज कारखाने के सामने कैंटिन और दुर्गा माता-झूलेलाल मंदिर में पूज्य झूलेलाल साहिब की जयंती यानी चेटीचण्ड महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मंगलवार को आयोजित एक बैठक में लिया गया। इसके साथ ही, सभा ने बुधवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया, जिसमें पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारियां शुरू सभा के संरक्षक दयाल हरि सिंधानी ने बताया कि चेटीचण्ड महोत्सव का आयोजन शनिवार, 29 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर दुर्गा माता-झूलेलाल मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से आरती, पंजडे, सुखो, सेसा, साटा, बूंदी मुरमुलिया आदि प्रसाद का भोग लगाया जाएगा और वितरण किया जाएगा। इसके अलावा छेज, पल्लव और अन्य पारंपरिक आयोजनों के साथ उत्सव को भव्य बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि 30 मार्च, रविवार को अवकाश है, इस...

बिमला मार्केट व्यापारिक ऐसोसिएशन ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज

चित्र
अजमेर, 18 मार्च 2025: अजमेर के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बिमला मार्केट होलसेल दवा विक्रेताओं की ऐसोसिएशन ने व्यापारिक समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में मार्केट में जलभराव, गंदगी और अंधेरे जैसी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने इन मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की। व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिमला मार्केट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मूरजानी ने बताया कि व्यापारी लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। मार्केट में सड़कों की हालत खराब है, नालियां जाम रहती हैं, और रात के समय रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाधान के लिए महासंघ से की अपील व्यापारियों ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी और महासचिव रमेश लालवानी से मदद की अपील की। ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन के खर्चे पर टूटी सड़क, बिजली व्यवस्था और नाली निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। व...

श्रेष्ठ और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पांच पत्रकारों का सम्मान

चित्र
अजमेर: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से श्रेष्ठ और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पांच पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह गंज स्थित होटल रीगल में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने की। कार्यक्रम के संयोजक श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार, सोमेश, रोहित, मोहम्मद रज़ा और दिनेश गोस्वामी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मानमल गोयल और रमेश लालवानी ने सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, मुंह मीठा करवाकर और पूज्य श्री झूलेलाल साहिब की पख्खर पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार मूरजानी ने अपने कर कमलों से सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर व्यापारिक महासंघ के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की भूमिका को सराहा और भविष्य में भी समाजहित में पत्रकारों के योगदान की सराहना की। देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए ...

माहे रमज़ान: बरकतों, रहमतों और मग़फ़िरत का महीना | नेकी कमाने का बेहतरीन मौका | रोज़ेदार के लिए जन्नत के दरवाज़े खुले

चित्र
माहे रमज़ानुल मुबारक की आमद पर न केवल भारत बल्कि पूरे आलमे इस्लाम और दुनिया भर के मुसलमानों में मज़हबी जागरूकता की लहर देखी जा रही है। रमज़ानुल मुबारक में हर नेक अमल का सवाब सत्तर गुना बढ़ जाता है, यानी रमज़ान में नेकी कमाने के लिए बेहतरीन मौका मिलता है। इस पवित्र महीने में जहां मर्द रोज़ा रखकर और दूसरी इबादतों के ज़रिए अपनी नेकियों में इज़ाफा करते हैं, वहीं महिलाएं और बच्चे भी किसी से पीछे नहीं रहते, बल्कि कई बार आगे ही बढ़कर इबादतों में मशगूल रहते हैं। बेशक वे मुसलमान बहुत खुशकिस्मत होते हैं जो हक़ूक़ुल्लाह (अल्लाह के अधिकार) और हक़ूक़ुल इबाद (बंदों के अधिकार) की अदायगी में रमज़ान हो या गैर-रमज़ान, किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं करते। एक हदीस में अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि रोज़ेदार के मुंह की बू अल्लाह के नज़दीक कस्तूरी (मिस्क) की खुशबू से भी ज़्यादा पसंदीदा है। हदीस शरीफ में यह भी आता है कि वह नमाज़, जिसका वुज़ू मिस्वाक के साथ किया गया हो, उस नमाज़ से सत्तर गुना अफ़ज़ल है जिसमें मिस्वाक न की गई हो। आइए, हम सब रमज़ानुल मुबारक के आख़िरी हिस्से में अल्ला...

अजमेर में होली स्नेह मिलन एवं फाग महोत्सव का आयोजन, व्यापारिक समुदाय ने की फूलों की होली

चित्र
अजमेर: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में खाईलैंड मार्केट विकास समिति के तत्वाधान में होली स्नेह मिलन एवं फाग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में व्यापारिक समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस आयोजन में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र जी बंसल, महासचिव श्री रमेश जी लालवानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी मूरजानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रणवीर जी सैनी, उपाध्यक्ष श्री किशोर जी टेकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन जी पारीक, संगठन सचिव श्री पवन जी बंसल समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने नृत्य, फूलों की वर्षा और तिलक होली खेलकर उत्सव का आनंद लिया। इस आयोजन का नेतृत्व खाईलैंड मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष श्री संजीव जी खंडेलवाल, उपाध्यक्ष श्री निर्मल जी कोठारी, सचिव श्री प्रदीप जी अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा किया गया। सभी व्यापारियों एवं आमंत्रित अतिथियों ने इस आयोजन को शानदार और यादगार बताया। व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने भी खाईलैंड मार्केट वि...

भ्रष्टाचारी भगाओ – अजमेर बचाओ !" होलिका दहन पर युवा कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन

चित्र
अजमेर, 13 मार्च: अजमेर युवा कांग्रेस ने गुरुवार को होलिका दहन के अवसर पर शहर में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन ने अजमेर प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए होलिका रूपी पुतला जलाकर विरोध जताया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि बीते चार दिनों से प्रशासन, विधायक और जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी यह साबित करती है कि यह पूरा भ्रष्टाचार मिलीभगत से हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अजमेर शहर में करीब 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। युवा कांग्रेस की प्रमुख मांगें: 1. भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं के नाम उजागर किए जाएं और उन्हें तत्काल पद से निलंबित किया जाए। 2. जिन अधिकारियों ने अवैध निर्माण को स्वीकृति दी है, उनके वेतन से पूरी निर्माण राशि की भरपाई करवाई जाए। 3. विधायक और प्रशासनिक अधिकारी जनता के सामने प्रेस वार्ता करें और 100 करोड़ रुपये की बर्बादी पर जवाब दें। 4. अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कलेक्ट्रेट और विधायक वासुद...

मुज़फ्फरनगर (यूपी) में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक बने मोहम्मद अमान चौधरी

चित्र
  मुज़फ्फरनगर, यूपी: गाँव तौली के होनहार युवा मोहम्मद अमान चौधरी (पुत्र अब्दुल्ला चौधरी) को मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने वाले एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हकीम अता उर रहमान अजमली (एमडी, ए एंड एस फार्मेसी, दिल्ली) द्वारा की गई है। आमवी एकता वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.), दिल्ली और ए एंड एस फार्मेसी, दिल्ली पूरे देश में सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिनमें देशभर के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भाग लेते हैं। इसी कड़ी में मुज़फ्फरनगर (यूपी) में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके संयोजक मोहम्मद अमान चौधरी होंगे। कार्यक्रम को लेकर जताई गई खुशी हकीम अता उर रहमान अजमली ने मोहम्मद अमान चौधरी को संयोजक बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और विश्वास जताया कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को शिक्षा और सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मोहम्मद अमान चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्...