मुस्‍तफाबाद में यूनानी तिब्‍बी कांग्रेस का 100वां मुफ्त मेडिकल कैंप, जनता को मिल रही निःशुल्क सेवाएं

 



नई दिल्ली: मुस्‍तफाबाद के नेहरू विहार में ऑल इंडिया यूनानी तिब्‍बी कांग्रेस द्वारा "यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025" के तहत 100वें मुफ्त यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक हसन अहमद, मुस्‍तफाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार अली मेहदी, डॉ. सैयद अहमद खान (पूर्व डिप्टी एडवाइजर यूनानी, भारत सरकार), इस्लाम बहारमपुरी, अलीम अंसारी डॉ. सैयद फजलुल्लाह कादरीर और अन्य प्रमुख हस्तियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर हसन अहमद ने यूनानी तिब्‍बी कांग्रेस के प्रमुख डॉ. सैयद अहमद खान की निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन सेवाओं से जनता को जो लाभ मिल रहा है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि मुस्‍तफाबाद में शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों की भारी कमी है। 13 साल पहले एक स्कूल बनाने की मंजूरी दिलाई थी, लेकिन सरकार में न होने की वजह से वह योजना पूरी नहीं हो पाई। मौजूदा सरकार द्वारा शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों के मानकों को लेकर किए जाने वाले दावे खोखले हैं, जिनकी पोल मुस्‍तफाबाद खोल रहा है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की आलोचना करते हुए कहा कि आप सरकार ने मुस्लिम समाज का समर्थन प्राप्त कर सत्ता में कदम रखा, लेकिन सत्ता में आते ही मुस्लिम विरोधी चेहरा उजागर कर दिया। उन्होंने मुस्‍तफाबाद के लिए अली मेहदी को "अपना बेटा" बताते हुए कहा कि जनता की जिम्मेदारी है कि वे अली मेहदी को जिताएं।

अली मेहदी ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो मुस्‍तफाबाद में एक ऐसा अस्पताल बनाया जाएगा, जहां मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि हर घर का बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सके।

डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि यह तिब्‍बी कांग्रेस का 100वां मुफ्त मेडिकल कैंप है, जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच की गई। इसमें फैटी लिवर, मौसमी बुखार, जोड़ों और कमर के दर्द, और डायबिटीज से संबंधित अधिक मरीज आए, जिन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं। इसके अलावा, महिलाओं के लिए अनुभवी डॉक्टर शहनाज प्रवीन ने सेवाएं दीं।

इस कैंप के आयोजन में अलीम अंसारी, हकीम आफताब आलम और शाह जबीन क़ाज़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सेवाएं देने वाले डॉक्टरों में डॉ. मोहम्मद अरशद गयास, हकीम अताउर रहमान अजमली, डॉ. हबीबुल्लाह, डॉ. शकील अहमद मेरठी, डॉ. गयासुद्दीन सिद्दीकी, डॉ. मिर्जा आसिफ बेग, हकीम मुर्तज़ा, डॉ. फहीम मलिक, डॉ. इस्लाम केरानवी, डॉ. ज़कीउद्दीन, महमूद हसन अंसारी, शाद शेख, शाज़ान मलिक, मुस्कान, और सादिक चौधरी

 शामिल थे।


टिप्पणियाँ