संदेश

परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य रैली, मावा के केक से हुई शुरुआत, नाच-गानों के बीच मना उत्सव"

चित्र
अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल चौराहे से परशुराम सर्किल स्थित भगवान परशुराम मंदिर तक रैली निकाली गई। रैली में ढोल-ढमाकों के साथ युवा नाचते-गाते हुए पहुंचे और वहां मावा का केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश मुदगल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में ब्राह्मण महासभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पार्षद ज्ञान सारस्वत, पंडित बलराम शर्मा, अशोक शर्मा, अतुल भार्गव, गगन आत्रे, एडवोकेट संदीप शर्मा, विरेंद्र दीक्षित, कार्तिक शर्मा, आर्यन ओझा, उमंग शर्मा, वैभव शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजेश ओझा सहित ब्राह्मण समाज के अनेक वरिष्ठ व युवा सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करना था। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। #परशुराम_जयंती #अजमेर_समाचार #ब्राह्मण_महासभा #परशु...

पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले पर देशभर में आक्रोश

चित्र
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में रोष का माहौल है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान के अजमेर में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सेशन कोर्ट के बाहर एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता परिषद अजमेर इकाई के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कई वकीलों ने भाग लिया और सरकार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। बयान: प्रदर्शन के दौरान एक अधिवक्ता ने कहा, "जिस तरह निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत सरकार को अब निर्णायक कदम उठाना चाहिए।" एक अन्य वकील ने कहा, "अजमेर जैसे शांतिपूर्ण शहर में भी पाकिस्तानी नागरिक पर्यटक बनकर आते हैं, अब हमें सोचने पर मजबूर होना प...

व्यापारिक महासंघ, नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त बैठक से हल होंगी यातायात समस्याएं: आयुष वशिष्ठ

चित्र
अजमेर, 25 अप्रैल 2025 — श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) आयुष वशिष्ठ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने की, जबकि महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में व्यापारिक संगठनों की समस्याएं प्रमुखता से रखी गईं। बैठक में पडाव कवंडसपुरा क्षेत्र में ठेले वालों द्वारा दुकानदारों से झगड़े, दुकानों के सामने अतिक्रमण, तारागढ़-सरवाड़ से आने वाली टैक्सियों से उत्पन्न समस्याएं, मित्तल मॉल के बाहर शाम से रात तक ई-रिक्शा, कारों और दोपहिया वाहनों द्वारा सड़क बाधित करना, आगरा गेट पर गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध, और रामगंज थाना व साईं बाबा मंदिर क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, चन्द्रवरदाई नगर, खेल नगर और सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक मार्ग पर डिवाइडर एवं लाइट लगाने, पुरानी मंडी, नया बाजार और चूड़ी बाजार क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, तथा खाईलैंड मुख्य मार्ग पर सड़क पर टायर बदलने से हो...

कांग्रेस ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, अजमेर में निकाला कैंडल मार्च

चित्र
अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में शहीद स्मारक से गांधी भवन तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। कैंडल मार्च में पीसीसी सदस्य व अजमेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और सरकार को केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, राजेंद्र नरचल, राज नारायण असोपा, राजेंद्र वर्मा, शक्ति सिंह रलावता, मामराज सेन, राजकुमार गर्ग, सतीश वर्मा, अहमद हुसैन, राजवीर सिंह, महेंद्र कटारिया, मुकेश सिंह राठौड़, भरत सिंह राणा, शंकर गुर्जर, दिलशाद खान, चंद्र प्रकाश शर्मा, हिमांशु गर्ग, पप्पू कुरैशी और स्नेहलता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शा...

राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ, अजमेर में हुआ भव्य समारोह

चित्र
अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को फॉयसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा और अध्यक्ष एडवोकेट रामानुज शर्मा द्वारा 80 सदस्यों की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। समारोह में समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने की। मंच पर विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत, अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच, भामाशाह राजीव शर्मा, अशोक शर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा, पत्रकार योगेश सारस्वत और जे.के. शर्मा जैसे प्रतिष्ठित चेहरे मौजूद रहे। शपथ ग्रहण से पहले युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने विशिष्ट अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण आर्यन ओझा द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्तोत्र ने कार्यक्रम को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया। प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महासभा के माध्यम से सभी ब्राह्मण घटक समाजों को एकजुट कर उनके...

पुरानी मंडी और नला बाजार के व्यापारियों ने ट्रैफिक समस्या के समाधान की उठाई मांग, महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
अजमेर, 18 अप्रैल 2025: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में आज पुरानी मंडी और नला बाजार के व्यापारियों ने शहर में व्याप्त ट्रैफिक समस्याओं को लेकर पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) आयुष वशिष्ठ से मुलाकात की। बैठक में प्रमुख रूप से महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, नला बाजार व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, आगरा गेट अध्यक्ष सुरेश तंबोली सहित अन्य व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। व्यापारियों ने बताया कि पुरानी मंडी चौराहे पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों की वजह से बाजारों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नला बाजार में ई-रिक्शा संचालकों की अव्यवस्थित पार्किंग से भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। प्रमुख मांगें: मेहरा की टाल के पास स्थायी पुलिस पॉइंट स्थापित किया जाए। ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के प्रवेश पर संकरे मार्गों में प्रतिबंध लगाया जाए। पुरानी मंडी में अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को पुराने पशु चिकित्सालय की पार्किंग में शिफ्ट किया जाए। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी, संरक्षक ओमप्रकाश टांक, महासचिव रमेश लालवानी स...

सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर अजमेर में कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन और मोदी का पुतला दहन

चित्र
अजमेर। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर अजमेर कांग्रेस में भारी आक्रोश देखा गया। ब्लॉक कांग्रेस की ओर से हुए धरना प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला दहन में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पूर्व अध्यक्ष राठौड़ ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई नेता भाजपा में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ चल रही सभी जांचें अचानक बंद हो जाती हैं। राठौड़ ने कहा, "गांधी परिवार ने देश के लिए जो योगदान दिया है, वह बेमिसाल है। उनके साथ बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस डरने वाली नहीं है, जरूरत पड़ी तो देश की जेलें भर देंगे।" राज्यव्यापी विरोध का हिस्सा बना अजमेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के चार सौ ब्लॉक्स में धरना प्रदर्शन आयोजित किए...

अनजुमन सय्यद ज़ादगान की जानिब से यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन | अजमेर दरगाह शरीफ में मिलेगा मुफ़्त इलाज और सलाह

चित्र
अजमेर, 19 अप्रैल 2025: अनजुमन सय्यद ज़ादगान की ओर से एक विशेष यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली की मशहूर ए एंड एस फार्मेसी और हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती की विशेषज्ञ टीम भाग ले रही है जिस में  1. हकीम ताहसिन अली असारवी 2. हकीम मोहम्मद मज़मिल हुसैन अंसारी 3. एहसान चौधरी यह मेडिकल कैंप 19 अप्रैल 2025 को मगरिब के बाद शुरू होगा और 20 अप्रैल 2025 मगरिब तक जारी रहेगा। इस कैंप में मैदे, जिगर, जोड़ों के दर्द, शुगर तथा अन्य कई बीमारियों के इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कैंप की विशेषताएं: हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती की टीम द्वारा मुफ़्त सलाह सभी प्रकार की यूनानी दवाओं पर 30% की छूट रोगियों की जांच के साथ संपूर्ण यूनानी इलाज की व्यवस्था स्थान: ऑफिस मोइनिया हॉल, अनजुमन सय्यद ज़ादगान, हिन्दू मोची मोहल्ला, दरगाह शरीफ, अजमेर (राजस्थान) दिनांक व समय: 19 अप्रैल 2025 – मगरिब के बाद 20 अप्रैल 2025 – मगरिब तक संपर्क करें: 9350578519 इंचार्ज: सैयद ग़फ्फ़ार हुसैन काज़मी सैयद अल्तमश संजरी सैयद शरीब संजरी यह कैंप यूनानी चिकित्सा पद्धति में विश्वास रखने वालों के लि...

पुरानी मंडी चौराहे पर अनाधिकृत दोपहिया वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की मांग

चित्र
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र बंसल एवं पार्षद श्री अशोक मुदगल ने जिला प्रशासन से पुरानी मंडी चौराहे पर अनाधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को हटवाकर उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाने की मांग की है। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अव्यवस्था के कारण व्यापारियों को उनके माल की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही आम नागरिक एवं ग्राहकों को भी असुविधा हो रही है। व्यापारिक महासंघ के प्रमुख सदस्य श्री राजेन्द्र मूरजानी, श्री घनश्याम पंचोली, श्री रणवीर सैनी, श्री चेतन सैनी, श्री सुरेश तंबोली, श्री मितेश निचानी, श्री टीकमदास अगनानी, श्री किशोर टेकवानी, श्री मनोहर पारवानी, श्री आशीष शर्मा एवं महासचिव श्री रमेश लालवानी ने संयुक्त रूप से मांग की है कि पुरानी मंडी, नया बाजार, चूड़ी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को रियायती दरों पर पुराने पशु चिकित्सालय में विकसित पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करने की सुविधा दी जाए। इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, डीआईजी श्री ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गज...

दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से परेशान व्यापारी, अजमेर में रोटेशन की मांग तेज

चित्र
अजमेर, 15 अप्रैल 2025 — अजमेर के व्यापारी वर्ग को दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संजय मार्केट यूथ ग्रुप पड़ाव के दौलतराम लख्यानी और कवंडसपुरा व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉनी बाशानी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास के बाजारों में आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और जायरीनों द्वारा दस रुपये के सिक्के दिए जाते हैं, लेकिन इन सिक्कों का स्थानीय बाजारों में रोटेशन न होने से व्यापार में अड़चनें आ रही हैं। व्यापारियों ने अपनी समस्या को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश अगनानी और महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि अजमेर के अलावा अन्य शहरों में दस रुपये के सिक्के और नोट सामान्य रूप से चलन में हैं, लेकिन अजमेर में इन्हें व्यापारी स्वीकार नहीं कर रहे। रमेश लालवानी के अनुसार, कुछ बैंकों ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दस रुपये के कागजी नोटों की प्रिंटिंग रोक दी गई है, जिस कारण केवल पुराने और जर्जर नोट ही चलन में हैं। जॉनी बाशानी ने बताया कि इस स्थिति से ग्राहकों और व्यापारियों दोनो...

मायाणी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 17 अप्रैल को — मायाणी रिसर्च सेंटर और जिला अंधता निवारण सोसायटी अजमेर का संयुक्त प्रयास

चित्र
अजमेर, 14 अप्रैल 2025 – जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत मायाणी अस्पताल, आशागंज, अजमेर में 17 अप्रैल (गुरुवार) को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मायाणी रिसर्च सेंटर एवं जिला अंधता निवारण सोसायटी अजमेर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा। योग्य रोगियों को चिन्हित कर भर्ती किया जाएगा और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वासवानी इस शिविर में अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पूर्व पंजीकरण भी करवा सकते हैं। इस आयोजन में किशोर मंगलानी (प्रबंधक, मायाणी चिकित्सालय समिति) एवं रमेश लालवानी (महासचिव, सर्वधर्म समिति, अजमेर व्यापारिक महासंघ) की विशेष भूमिका है। शिविर को सफल बनाने में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के राजेश झूरानी, संत प्रकाश उदासी, मंधाराम भिरयानी, गोविंद लालवानी, प्रकाश गोस्वामी तथा जन सेवा समिति के संजय लालवानी, गुणवंत राहुल, सरदार बलबीर सिंह, और सरदार रणजीत सिंह सलूजा सक्रि...