मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

राजस्थान: ज्ञानदेव आहूजा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

अजमेर, 8 अप्रैल:
राजस्थान के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ आज शाम 4 बजे अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे पर युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सम्मान की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील के साथ किया गया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने जानकारी दी कि राम नवमी के अवसर पर अलवर स्थित राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूजा-अर्चना की थी, जिसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़कते हुए कहा कि मंदिर 'अपवित्र' हो गया है। इस टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई है।


मल्होत्रा ने कहा, "21वीं सदी में ऐसी मानसिकता बेहद शर्मनाक है। धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने वाली यह सोच बीजेपी के नेताओं की ओछी राजनीति को दर्शाती है।"

प्रदर्शन के दौरान गधे की पीठ पर ज्ञानदेव आहूजा की तस्वीर लगाकर जुलूस निकाला गया और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया गया।

कांग्रेस जिला सचिव सागर मीणा ने मांग की कि ज्ञानदेव आहूजा सार्वजनिक रूप से टीकाराम जूली और समस्त दलित समाज से माफी मांगें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो कांग्रेसजन SC/ST आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में लोकेश शर्मा, शोएब अख्तर, अंकित पंवार, गर्व दत्त शर्मा, ओमप्रकाश मंडावरा, शब्बीर चीता, अंबे शंकर, नरेंद्र मौर्य, नानदराम जात, प्रशांत कुमार, यश बुंदेल, पंकज बैरवा, सलीम खान, प्रिंस प्रजापत सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

स्वाभिमान भोज कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों के लिए सच्ची सेवा-- मयंक गांधी।*

आज बांसवाड़ा प्रवास के दौरान ग्लोबल विकास ट्रस्ट के संस्थापक श्री मयंक गांधी तथा एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला ने स्वाभिमान भोज रसोई ( *1 रू में भोजन )* में पहुंचकर ग्रुप द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकार का निरीक्षण किया। बस स्टैंड बांसवाड़ा के रेन बसेरा में स्वाभिमान भोज संचालित है जहा प्रतिदिन 400 लोगों को सात्विक भोजन उपलब्ध करायी जा रही है। इसका संचालन 11 अक्टूबर 2021 को शुरू की गई थी और निरंतर 3 वर्षो से सेवा जारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मयंक गांधी ने कहा कि भोजन कराना सबसे बड़ा दान और मानवता की सच्ची सेवा है।
आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने भीलवाड़ा ग्रुप के उपाध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के इस पुनीत कार्य की सराहना कीऔर आदिवासी क्षेत्र के लिए वरदान स्वरूप माना। भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में की गई योजनाएँ की जानकारी ली और इस तरह की योजना को वक़्त की जरूरत बताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ,आरएसडब्ल्यूएम के यार्न बिजनेस हेड नरेश बहेरिया , मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनोज शर्मा, भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, ,जैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता, मनोज शाह,लोकेन्द्र पांडेया आसिफ़,हिंद किशोर जोशी,सुभाष जैन,दिनेश गहलोत मुशर्शीर खान, सतीश जोशी, बजरंग शेखावत,धर्मेंद्र उपाध्याय,रसोई संचालक शंकर लाल इत्यादि मौजूद थे. इस अक़्सर पर अतिथियों को जवाहर फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी.

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर, 08 अप्रैल:
अजमेर मंसूरी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मस्जिद मंसूरियांन में संपन्न हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज के अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि यह टीम समाज के उत्थान और एकता के लिए कार्य करेगी।
घोषित कार्यकारिणी में नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

संरक्षक:
हाजी अब्दुल अज़ीज़ सैद, मुन्ना मंसूरी

उपाध्यक्ष:
हाजी नसीर मोहम्मद मंसूरी सैद, हाजी शेर मोहम्मद टांक

सचिव:
हाजी निज़ामुद्दीन फानण

संयुक्त सचिव:
हाजी शफी मोहम्मद बेहलीम

सह सचिव:
सलीम मंसूरी मंगवा

कोषाध्यक्ष:
हाजी सलामुद्दीन लाहौरी

सह कोषाध्यक्ष:
रहीस लाहौरी

संगठन मंत्री:
हाजी मूनीर गौरी

प्रचार मंत्री:
मोहम्मद इकबाल सैद

सदस्यगण:
मोहम्मद इशाक मंसूरी, जावेद बालोत, हाजी नसीर (पप्पू भाई) सोलंकी, शाहिद सैद, फरीद कुलड्या, सद्दीक मंगवा, सलामुदीन लाहौरी, मोहम्मद सलीम चांदेड, बसरुद्दीन फानण, निजाम अगवान, रफ़ीक मंसूरी

विशेष आमंत्रित सदस्य:
हाजी मुश्ताक गौरी, अब्दुल हमीद कुलड्या, हाजी चांद मोहम्मद टांक, हाजी ताजुद्दीन फानण, हाजी अली बाबा सैद, शब्बीर सैद

अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि यह कार्यकारिणी समाज को संगठित कर सकारात्मक दिशा में ले जाएगी। उन्होंने सभी से समाज के कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपील की।

सम्पर्क:
रियाज़ अहमद मंसूरी
मोबाइल: 9587194490

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

श्री गंगा भैरव मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, धर्मराज दशमी पर महाआरती और भंडारे का आयोजन

अजमेर। अरावली की सुरम्य वादियों में स्थित श्री गंगा भैरव मंदिर, काजीपुरा (वरुण सागर के पास), में सोमवार को धर्मराज दशमी के अवसर पर भव्य आयोजन देखने को मिला। महाआरती, भजन संध्या और विशाल भंडारे के साथ श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने मंदिर परिसर को भक्तिमय माहौल से सराबोर कर दिया।

दुर्गम पहाड़ियों में बसे मंदिर में सजी भक्ति की छटा
भैरव घाटी की दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित इस प्राचीन मंदिर में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। जोधपुर, बलोतरा, गुजरात, इंदौर, जयपुर, पाली, सुमेरपुर, किशनगढ़ और अजमेर सहित कई स्थानों से आए भक्तों ने महाआरती और मनोकामना पूर्ण आरती में हिस्सा लिया।

भजन संध्या में गूंजा भक्ति रस
भैरव मंडली द्वारा आयोजित भजन संध्या में रामाजी, राणाजी, जीता सिंह और लेखराज जैसे भजन गायकों ने सजीव प्रस्तुतियां दीं। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए भक्ति का रसास्वादन किया।

गणमान्य जनों की उपस्थिति
महाआरती में कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन, शहर कांग्रेस महासचिव शिवकुमार बंसल, हेमराज सिसोदिया, मनीष अग्रवाल, बीरम सिंह रावत समेत कई समाजसेवी और गणमान्यजन शामिल हुए।

श्री गंगा भैरव मंदिर का चमत्कारी इतिहास
मंदिर के मुख्य पुजारी भाग सिंह रावत ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना लगभग 100 से 125 वर्ष पूर्व संत श्री गुलाब सिंह जी महाराज ने की थी। स्वयंभू मानी जाने वाली भैरव बाबा की मूर्ति उनके बाल्यकाल में एक रहस्यमयी आवाज़ के माध्यम से चट्टानों के बीच से प्रकट हुई थी।

गुलाब सिंह जी के जीवन में चमत्कारों की भरमार
गुलाब सिंह जी के जीवन में कई बार चमत्कारी घटनाएं हुईं। तीन बार उनकी हालत इतनी बिगड़ी कि अंतिम संस्कार की तैयारी हो गई, लेकिन हर बार वे चमत्कारिक रूप से स्वस्थ हो गए। कहा जाता है कि स्वयं भैरव बाबा ने उन्हें दर्शन देकर सेवा का आदेश दिया।

आज भी जीवंत है श्रद्धा
भक्तों का मानना है कि यहां हर सच्चे मन से की गई प्रार्थना पूरी होती है। निःसंतान दंपति, बेरोजगार युवक और बीमार लोग यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और कई चमत्कारी अनुभव भी साझा करते हैं।

सुविधाओं का अभाव बना चिंता का विषय
भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन मंदिर परिसर में पर्याप्त रात्रि विश्राम हॉल और लाइट्स की कमी खल रही है। नव युवक मंडल अध्यक्ष जय सिंह रावत ने बताया कि इन सुविधाओं को विकसित करने की जरूरत है, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

श्रद्धा और चमत्कार का संगम
श्री गंगा भैरव मंदिर आज भी एक ऐसी आध्यात्मिक भूमि है, जहां भक्ति, चमत्कार और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

अजमेर: श्री आनन्द गोपाल गौ शाला की नई पहल - अब घर बैठे करें गौ सेवा, ई-रिक्शा से पहुंचेगा दान

स्थान: अजमेर, 07 अप्रैल 2025
अजमेर की प्रसिद्ध श्री आनन्द गोपाल गौ शाला, बडी नागफणी, गोपाल कुण्ड मंदिर, बोराज रोड, ने गौ सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय और अभिनव पहल की शुरुआत की है। अब शहरवासियों को गौ माता के लिए रोटी, चारा, रिजका, गुड़, लापसी, नकद राशि, ऑनलाइन दान और अन्य सामग्री देने के लिए गौशाला तक आने की आवश्यकता नहीं होगी।
गौशाला प्रशासन ने एक विशेष ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की है, जो रोजाना 80 किलोमीटर तक शहर की विभिन्न कॉलोनियों से दान एकत्रित करेगा। इस सेवा के जरिए दानदाता अपने-अपने घर से ही सामग्री उपलब्ध करा सकेंगे।
गौशाला के अध्यक्ष कालीचरणदास खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष इंदरचन्द पोखरना ने बताया कि यह सुविधा अजमेर में पहली बार शुरू की गई है और इसका उद्देश्य है कि जो लोग व्यक्तिगत रूप से गौशाला नहीं आ सकते, वे भी गौ सेवा में भागीदार बन सकें।
महासचिव रमेश लालवानी और हनुमान सिंह ने जानकारी दी कि ई-रिक्शा में दान एकत्र करने के लिए विशेष बाल्टियाँ और पात्र लगाए गए हैं, जिससे सामग्री को साफ-सुथरे और व्यवस्थित ढंग से एकत्र किया जा सकेगा। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपने परिजनों की स्मृति में, जन्मदिन या अन्य पारिवारिक शुभ अवसरों पर दान देना चाहते हैं।

इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे, जिनमें हनुमान सिंह राठौड़, बाबू सिंह पवार, अशोक कुमार गर्ग, नरेंद्र सिंह जी पचोर, विकास चंद नाहर, राजेन्द्र जी पार्षद, शंकर जी बंसल, अशोक जी, नरेश जी खत्री, सावित्री देवी खंडेलवाल आदि शामिल थे।

गौशाला ने अजमेरवासियों से अपील की है कि वे इस सेवा में भाग लें और गौ माता के लिए प्रथम रोटी अपने घर से भेजें। यह पहल न केवल धार्मिक भावना को सशक्त बनाएगी, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना का भी संदेश देगी।

गौ सेवा का यह नवाचार, पूरे राजस्थान के लिए एक मिसाल बन सकता है।

सम्पर्क:
श्री आनन्द गोपाल गौ शाला
बड़ी नागफणी, गोपाल कुण्ड मंदिर, बोराज रोड, अजमेर – 305001

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर से भाग लेगी

अजमेर ! अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी द्वारा अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में अजमेर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं एआईसीसी सदस्य नसीब अख्तर इंसाफ भाग लेगी   
  
एआईसीसी मेंबर इंसाफ का अजमेर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में स्वागत कर अधिवेशन के लिए प्रस्थान किया ||   
  
इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता हाजी इन्साफ अली , यूथ कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा , पार्षद सुनील धानका ,श्याम प्रजापति , मनीष सेठी , एल ललित जैन , पंकज बैरवा, राहुल जाजोट एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माला और बुके भेटकर स्वागत किया।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

  

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नसीराबाद में कक्षा पहली के लिए विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नसीराबाद में कक्षा पहली के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर नसीराबाद के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) माननीय श्री देवी लाल यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता एवं शुभता से भर दिया। दीप प्रज्वलन उपरांत विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजेश बगड़िया जी ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए।

इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालकों ने भावपूर्ण नृत्य एवं मधुर गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में संचालित Classroom Learning Activities (CLA), शिक्षण-पद्धतियाँ, बच्चों की संज्ञानात्मक एवं सामाजिक विकास प्रक्रिया, और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी माननीय मुख्याध्यापक श्री अजय कुमार जी एवं CCA प्रभारी श्रीमती रेखा मीणा जी द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। इस सत्र में उपस्थित अभिभावकों ने अत्यधिक रुचि ली और विद्यालय की नवाचारी शिक्षण पहल की सराहना की।

विद्यालय की ओर से कक्षा पहली में शिक्षण कार्य कर रही शिक्षिकाओं – श्रीमती परमेश्वरी, श्रीमती नीलम एवं श्रीमती काजल द्वारा बच्चों को मैजिक स्लेट एवं SRP बुकलेट का वितरण किया गया, जिससे बच्चों को सीखने की प्रक्रिया और अधिक आनंददायक और सशक्त हो सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवी लाल यादव जी ने अपने विचार साझा करते हुए अभिभावकों को बच्चों के अनुशासन, दिनचर्या, नैतिक मूल्यों एवं विद्यालयी वातावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे विद्यालय के साथ मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करें।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.सी. मीना जी ने अपने आशीर्वचनों में विद्यालय की भावी योजनाओं एवं नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत के भाव को प्रकट करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही मुख्याध्यापक श्री अजय कुमार जी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

यह कार्यक्रम विद्यालय, शिक्षकों और अभिभावकों के मध्य सामंजस्य और विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ I

#Newsdailyhindi #ताज़ाखबरें  #हिंदीन्यूज़  #ब्रेकिंगन्यूज़  #राजनीतिकखबरें  #देशविदेश  #आजकीखबर  #न्यूज़अपडेट #लेटेस्टन्यूज़  #समाचार  #HindiNews  #IndiaNews  #NewsToday  #LiveNews  #BreakingNewsHindi

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


रविवार, 6 अप्रैल 2025

रामनवमी पर संजय मार्केट यूथ ग्रुप द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

अजमेर। रामनवमी के पावन अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से संबंधित संजय मार्केट यूथ ग्रुप के व्यापारियों ने पड़ाव क्षेत्र में भव्य भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में हलवा, पूरी, सब्जी, छोले, ब्रेड पकोड़े, शरबत सहित अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों का वितरण किया गया। आयोजन में उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, जय पाहवा, सचिव हरीश वतवानी, ओमप्रकाश वतवानी, जितेंद्र आलवाणी, दौलतराम, विनय चैनानी सहित अनेक व्यापारियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महासंघ के महासचिव श्री रमेश लालवानी, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि—
"व्यापारी वर्ग केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि धर्म, समाज और देशहित से जुड़े हर कार्य में अपनी भूमिका निभाता है।"
उन्होंने आगे कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अंतर्गत आने वाले सभी संगठन सर्वधर्म सद्भाव की भावना से कार्य करते हैं। सभी धर्मों का सम्मान करते हुए, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को मिलजुल कर, भाईचारे के साथ मनाया जाता है।

इस अवसर पर क्षेत्र में शांति और सद्भावना का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला, जिसमें व्यापारियों की सामाजिक सहभागिता और सेवा भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

#अजमेर #रामनवमी #संजयमार्केट #भंडारा #श्रीअजमेरव्यापारिकमहासंघ #अजमेरसमाचार #धार्मिकआयोजन #सर्वधर्मसद्भाव #व्यापारीसमाज #सामाजिकसेवा #AjmerNews #RamNavami2025 #SanjayMarket #Bhandaara

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


शनिवार, 5 अप्रैल 2025

भाजपा सरकार में अफसरशाही की मनमानी नहीं चलेगी: जयपुर में गोपाल शर्मा ने रोकी जेडीए की कार्रवाई

जयपुर (5 अप्रैल, 2025)। सिरसी रोड पर झारखंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाईपास पुलिया तक सड़क चौड़ीकरण की तैयारी के लिए पहुंची जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की टीम को स्थानीय विरोध के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा। शनिवार को दुर्गाष्टमी के पर्व पर डिमार्केशन के लिए पहुंचे जेडीए के जोन, प्रवर्तन और अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को जनता और व्यापारियों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।

इस दौरान जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कई व्यापारियों, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की और उन्हें हिरासत में लेकर वैशाली नगर थाने ले गए। स्थानीय लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज करने और बल प्रयोग की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। विधायक शर्मा ने त्योहारी मौके पर अफसरशाही की इस सख्त कार्रवाई को तत्काल रुकवाया और जनता से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया।

गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्गाष्टमी और श्रीरामनवमी जैसे पवित्र अवसरों पर जेडीए की ऐसी कार्रवाई बेहद खेदजनक है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन को शांतिप्रिय नागरिकों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। शर्मा ने बताया कि यह पहले ही तय हो चुका है कि किसी भी कार्रवाई से पहले जेडीए, जनता और पुलिस प्रशासन की संयुक्त समिति बनाकर योजना तैयार की जाएगी। तब तक कोई तोड़फोड़ नहीं होगी।

एलिवेटेड रोड की योजना बनाए जेडीए : शर्मा
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जेडीए का 2025 मास्टर प्लान अब समय के अनुरूप नहीं है। वर्षों से बसी कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ करना उचित नहीं है। भाजपा सरकार की नीतियां जनता को राहत देने के लिए हैं। कुछ अधिकारियों की मनमानी से पुरानी नीतियों को थोपने के बजाय जेडीए को 2047 के मास्टर प्लान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सड़क को मामूली चौड़ा करने के बजाय एलिवेटेड रोड बनाया जाए और नीचे पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इससे ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या का समाधान होगा, साथ ही तोड़फोड़ से भी बचा जा सकेगा। क्षेत्र के व्यापारी और निवासी इस प्रस्ताव से सहमत हैं।

क्या है मामला?
जेडीए ने झारखंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे तक 30 मीटर (100 फीट) चौड़ी सड़क और खातीपुरा तिराहे से सी-जोन बाईपास पुलिया तक 48 मीटर (160 फीट) चौड़ी सड़क का प्रस्ताव रखा है। इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है।

#जयपुर #JDAAction #गोपालशर्मा #सड़कचौड़ीकरण #झारखंडमोड़ #डिमार्केशनविवाद #Durgashtami2025 #जनआंदोलन #भाजपाशासन #CivilLinesJaipur #JaipurNews #LocalNewsHindi #BreakingNewsHindi #NewsdailyHindi #ViralNews #RajasthanPolitics

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

अजयनगर में धूमधाम से मनी साईं टेऊराम चौथ, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु"

अजयनगर: मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम मंदिर, अजयनगर मीना मेंशन के पास, पर साईं टेऊराम चौथ राष्ट्रीय जन सेवा समिति परिवार द्वारा साईं टेऊराम चौथ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए।
समिति के संस्थापक नानक गजवानी ने बताया कि महिला मंडली की कनिका आसुदानी, ज्या, कोमल, वेदिका, जानू गजवानी, हेमा, कविता, वर्षा व अन्य सदस्यों द्वारा साईं चालीसा का पाठ, भजन संध्या और 108 बार साईं मंत्र जप कर महोत्सव को विशेष बनाया गया।
समिति के अध्यक्ष मनोज़ झामनानी ने बताया कि सिंधी समाज के इष्टदेव साईं झूलेलाल साहिब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगत चंदरप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। इसमें चेटीचंद पखवाड़ा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेंद्र तीर्थंणी, समाजसेवी हरीश कुमार गजवानी, रमेश लखानी और अजयनगर सिंधी समाज के अध्यक्ष शंकर सभनानी ने जोत जलाकर बहिराणा साहिब की शुरुआत की।

इस अवसर पर अजयनगर मार्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य हेमनदास नवलानी, कन्हैयालाल खानचंदानी, कन्हैया बहरानी, चंद्र लखानी, वासदेव, नरेश कुमार, रमेश लखानी सहित समाजसेवी मनोहर पारवानी, नरेश-ज्योति लालवानी, अशोक पमनानी, तुलसी, देवीदास, सौरभ भीष्म, ताराचंद खूबचंदानी और दिलीप लालवानी को माला एवं साईं झूलेलाल की पखर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन सुख-समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना और महाआरती के साथ हुआ, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक आस्था से भर दिया।

#साईंटेऊरामचौथ #अजयनगर #सिंधीसमाज #साईंझूलेलाल #धार्मिकअनुष्ठान #भक्ति #महाआरती #समाजसेवा #चेटीचंद #बहिराणासाहिब

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा



गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

अजमेर | समाज सेवी रियाज अहमद मंसूरी अपने निस्वार्थ सामाजिक कार्यों के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने लगातार समाज सेवा में योगदान दिया है और आज भी हर जरूरतमंद की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। वे न केवल जरूरतमंद बच्चों को सम्मानित करते हैं, बल्कि समाज सेवा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन करते रहते हैं।
देश के सबसे बड़े मंसूरी समाज, जिसकी जनसंख्या लगभग 5 करोड़ है और जो अति पिछड़ा समाज माना जाता है, के उत्थान के लिए भी रियाज अहमद मंसूरी लगातार प्रयासरत हैं। वे समाज में शिक्षा के प्रसार और सुधार के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
इन्हीं निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए हाल ही में अजमेर में मंसूरी समाज के सदर पद के लिए हुए चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया गया। समाज ने उन्हें सेवा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निभा रहे हैं। रियाज अहमद मंसूरी हर वर्ग के हित में कार्य करने के लिए समर्पित हैं।

कोरोना महामारी में अभूतपूर्व सेवा

लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश महामारी की चपेट में था, रियाज अहमद मंसूरी और उनकी टीम ने जरूरतमंदों तक भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई। लायन्स क्लब अजमेर वेस्ट के सदस्य और आल इंडिया मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को लगातार कई दिनों तक भोजन वितरित किया।
उनकी टीम ने न केवल भोजन पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और उनकी चिकित्सा सहायता का भी ध्यान रखा। उनके साथ लायन अब्दुल फरीद, एडवोकेट एस के गोयल, डॉ इनाम शेख, हाशिम अली,स्वर्गीय नवरत्न सोनी सहित कई अन्य लोग भी इस सेवा कार्य में सहयोगी रहे।
जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता

रियाज अहमद मंसूरी का मानना है कि इंसान धर्म से नहीं, बल्कि अपने कर्म से पहचाना जाता है। इसी भावना के साथ उन्होंने निर्धन परिवारों के लिए कई अभियान चलाए। अजमेर दरगाह में आने वाले जायरीनों की यदि जेब कट जाती है या उनके पास घर लौटने के पैसे नहीं होते, तो वे उनकी मदद कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य भी करते हैं।

गोल्डन सम्मान से हुए सम्मानित

समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को देखते हुए उन्हें 'गोल्डन सम्मान' से भी नवाजा जा चुका है। उनका कहना है कि जब तक जीवन है, वे मानवता की सेवा में लगे रहेंगे।
रियाज अहमद मंसूरी जैसे समाज सेवी न केवल समाज के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि सेवा भाव से किया गया कार्य ही सच्ची पहचान बनाता है। उनकी टीम निरंतर सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती है और हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

#रियाजअहमदमंसूरी #समाजसेवा #अजमेर #मंसूरीसमाज #लॉकडाउनसेवा #मदद #इंसानियत #मुस्लिमएजुकेशनवेलफेयर #लायन्सक्लब #कोरोनामदद

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा





ताउली: मेहनत और लगन का मिला इनाम, अमान चौधरी ताउली और एडवोकेट आकिब आलम को किया गया सम्मानित

आज दिनांक 5 मई 2025, स्थान: ताउली, सोमवार को नमाज़-ए-असर के बाद मदरसा दारुलउलूम हसीना ताउली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके ...