संदेश

अजमेर: डिग्गी बाजार अग्निकांड में साहस दिखाने वालों का सम्मान, अंजुमन ने मृतकों व घायलों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

चित्र
अजमेर। दिनांक 10 मई 2025, शनिवार को अजमेर के अंजुमन मोइनिया शादी हाल में अंजुमन सय्यद जादगान ख़ुद्दामे-ए-ख्वाजा की जानिब से अग्निकांड में सहायता करने वालों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, स्थानीय नागरिक और अंजुमन के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सय्यद अल्तमश संजरी की तिलावत-ए-क़ुरान से हुई। इसके पश्चात अंजुमन के नायब सदर सय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती ने डिग्गी बाजार अग्निकांड की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंजुमन के सेक्रेटरी सय्यद सरवर चिश्ती ने अपने संबोधन में कहा, “अंजुमन हमेशा से इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में ज़ायरीन ए ख्वाजा और आमजन की सहायता करती आई है और आगे भी करती रहेगी।” गौरतलब है कि 1 मई 2025 को डिग्गी बाजार स्थित एक होटल में भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। अंजुमन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज आयोजित कार्यक्रम में मृतक मोहम्मद जाहिद की पत्नी रेहाना और पुत्र मोहम्मद इब्राहीम को कुल 1 लाख 50 हजार रुपये की सहा...

शालीमार कॉलोनी विकास समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न विभिन्न मुद्दों व विकास कार्यों पर हुई चर्चा

चित्र
अजमेर 10 मई (ब्यूरो): शालीमार कॉलोनी विकास समिति आदर्श नगर अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक समिति के अध्यक्ष सुनील राका की अध्यक्षता में शनिवार को शिव मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में भावी कार्यक्रम सहित कॉलोनी के विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। शालीमार कॉलोनी विकास समिति आदर्श नगर के सचिव सौरभ खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अध्यक्ष सुनील राका, वरिष्ठ चेयरमैन जय सिंह राठौड़, चेयरमैन राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव सौरभ खत्री, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने बैठक में कार्यकारिणी की कार्यवाही विवरण पढक़र सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। बैठक में बताया कि कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा हनुमान प्रसाद और मनोज भूरानी को कॉलोनी में गृह प्रवेश पर अभिनंदन किया गया, साथ ही समिति द्वारा कॉलोनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नालियों के पैरो कवर लगाए, मंदिर प्रांगण में दस दिवसीय गणेश उत्सव, महाशिवरात्रि पर्व और होली पर्व, सिक्योरिटी गार्ड का मासिक शुल्क, कॉलोनी में सीसी रोड, टाटा पावर के माध्यम से कॉलोनी में पावर...

सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन की भड़काऊ पोस्ट, माहौल खराब करने का आरोप: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने सीएम और एसपी से की कार्रवाई की मांग

चित्र
अजमेर। भाजपा नेता व नगर निगम अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन की सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर की गई भड़काऊ पोस्ट विवादों के घेरे में आ गई है। डिप्टी मेयर नीरज के एक्स अकाउंट पर कांग्रेस का हाथ, पाकिस्तान और आतंक के साथ पोस्ट और कांग्रेस के हाथ निशान को हरा कर उस पर चांद और तारा लगाकर शेयर किए गए वॉलपेपर व पोस्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ निशाना साधा और पोस्ट को सवालों के घेरे में खड़ा किया। साथ ही मुख्यमंत्री व एसपी से इस मामले में उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने डिप्टी मेयर नीरज जैन की इस पोस्ट को लेकर कहा कि भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कांग्रेस को आतंक के साथ टारगेट करके जो पोस्ट एक्स अकाउंट पर शेयर की है, उससे देश का माहौल खराब करने का एक प्रयास नजर आ रहा है। जब सम्पूर्ण विपक्ष तथा कांग्रेस पार्टी राष्ट्रहित में सरकार का समर्थन कर रहे हैं और हमारे सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं, तब सम्पूर्ण देश एक स्वर में एकता और अखंडता का संदेश दे रहा है। ऐसे संवेदनशील समय में यदि कुछ जिम्मेदार पदो...

अजमेर में महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 13 मई से होगा आरंभ

चित्र
निर्भया सेना राजस्थान, आस्था वुमेन्स फाउंडेशन और न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 मई से 19 मई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उ‌द्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और संकट की स्थिति में स्वयं की रक्षा करना सिखाना है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे हेयरपिन, सेफ्टी पिन, आईडी कार्ड, किचन पैन, मोबाइल फोन, दुपट्टा, चाबी आदि से आत्मरक्षा के आसान और प्रभावी उपाय सिखाए जाएंगे। यह शिविर सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है और न्यू नोबल सेकंडरी स्कूल वैशाली नगर अजमेर में आयोजित किया जाएगा। आत्मरक्षा का यह प्रशिक्षण निर्भया सेना राजस्थान की प्रशिक्षित टीम ‌द्वारा दिया जाएगा, जो महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्यरत है। हम सभी मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस शिविर की जानकारी अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुँचाने में सहयोग...

भारत-पाक तनाव चरम पर: जयशंकर का स्पष्ट संदेश, "हालात बिगाड़े गए तो सख्त जवाब मिलेगा"

चित्र
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यूरोपियन यूनियन (ईयू) की उच्च प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष काजा कल्लास से टेलीफोन पर बातचीत की। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस चर्चा की जानकारी साझा करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, > “ईयू एचआरवीपी से मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। यदि हालात बिगाड़ने की कोई कोशिश की गई तो भारत की ओर से सख्त जवाब दिया जाएगा।” जवाबी कार्रवाई में भारत का बड़ा कदम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई हिस्सों में हमले किए गए। इसके जवाब में भारत ने शुक्रवार तड़के पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, सियालकोट और लाहौर में चुनिंदा ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की। भारतीय रक्षा प्रणाली ने दिखाई ताकत भारतीय वायुसेना और सेना ने तत्परता दिखाते हुए जम्मू सेक्टर में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सहायता से पाकिस्तान की ओर से दागी गई 8 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसके साथ ही पठानकोट के आसमान में एक पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया गया है। विदेश मंत्रालय की अपील सरकार की ओ...

अजमेर में ब्लैकआउट ड्रिल सम्पन्न: हवाई हमलों से बचाव का सफल अभ्यास

चित्र
अजमेर। ऑपरेशन अभ्यास के तहत अजमेर जिला प्रशासन द्वारा आज रात 7:30 बजे जिलेभर में ब्लैकआउट ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित हवाई हमलों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें जागरूक करना था। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु और जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आमजन, नागरिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि यह अभ्यास भय का कारण न बनकर सुरक्षा सीखने का अवसर है। ब्लैकआउट के दौरान नागरिकों ने अपने घरों, व्यापारिक संस्थानों, औद्योगिक क्षेत्रों, होटलों, ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की लाइटें स्वेच्छा से बंद रखीं। ऑटो जनरेटर और इन्वर्टर की रोशनी भी बंद की गई। हालांकि, पंखे, कूलर और एसी जैसी सुविधाएं चालू रखने की अनुमति दी गई थी। सिर्फ निजी संस्थान ही नहीं, बल्कि शहर के पार्कों, उद्यानों और सड़कों की लाइटें भी बंद कर दी गईं। लगभग 30 मिनट तक चले इस ब्लैकआउट के दौरान सायरनों की आवाज सुनाई दी, जिससे नागरिकों को अभ्यास के संकेत मिले। इस अभ्यास के पीछे प्रेरणा भारत में हुए पूर्व आतंकी हमलों और उनके बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित ...

एम. एल. डी. इंटरनेशनल केकड़ी में 'समर फिस्टा' का भव्य आयोजन विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मन मोहा, फैंसी ड्रेस व आर्ट-क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में दिखी रचनात्मकता

चित्र
दिनांक 06-05-2025 मंगलवार को एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी में ग्रीष्म ऋतु के आगमन के तहत ‘समर फिस्टा’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम. एल. डी. मेमोरियल संस्थान के सचिव श्रीमान चन्द्र प्रकाश जी दुबे, टी. टी. कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमान् रामलाल जी वर्मा, प्राचार्य ब्रह्मानंद जी शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता कुमावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात अध्यापिका सीमा शर्मा एवं सभी शिक्षकों द्वारा श्रीमान् चन्द्र प्रकाश जी दुबे एवं अन्य अतिथियों का स्वागत तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ‘समर फिस्टा’ के इस आयोजन में सर्वप्रथम प्राइमरी सेक्शन (एल. के. जी., यू. के. जी., प्रेप) की कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लिया गया । इस फैंसी ड्रेस कंपटीशन में सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के फलों जैसे- आम, सेव, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, आदि बनकर अपनी प्रस्तुति दी। इसमें जज की भूमिका सुनीता पारीक व दक्षता शर्मा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में प्रथम स्थान एल. के. जी. कक्षा की छात्रा विष...