बिमला मार्केट व्यापारिक ऐसोसिएशन ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज

अजमेर, 18 मार्च 2025: अजमेर के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बिमला मार्केट होलसेल दवा विक्रेताओं की ऐसोसिएशन ने व्यापारिक समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में मार्केट में जलभराव, गंदगी और अंधेरे जैसी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने इन मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की। व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिमला मार्केट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मूरजानी ने बताया कि व्यापारी लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। मार्केट में सड़कों की हालत खराब है, नालियां जाम रहती हैं, और रात के समय रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाधान के लिए महासंघ से की अपील व्यापारियों ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी और महासचिव रमेश लालवानी से मदद की अपील की। ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन के खर्चे पर टूटी सड़क, बिजली व्यवस्था और नाली निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। व...