अजमेर: मातृ दिवस पर 18 मई को होगा सम्मान समारोह, हिंद सेवा दल की बैठक में लिया गया निर्णय

अजमेर, 4 मई — हिंद सेवा दल की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को राजकीय संग्रहालय के समीप गोल प्याऊ, नया बाजार, अजमेर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दल के अध्यक्ष आर.के. महावर ने की। प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने जानकारी दी कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर 18 मई को अजमेर के सूचना केंद्र में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में माताओं को सम्मानित किया जाएगा और मां के महत्व को रेखांकित करते हुए एक लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया। बैठक में कमल गंगवाल, सोमरतन आर्य, राकेश परमार, दिलीप तंबोली, प्रकाश खन्ना, पुनीत भार्गव, दीपक ठाकुर, अजय शर्मा, गीता शर्मा, नंदा शर्मा, निर्मला सिंह राठौड़, निक्की जैन, मोनिका डलवाल, लोकेश मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंद सेवा दल के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ