अजमेर में वक़्फ़ बिल के खिलाफ विरोध, मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधी! सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती ने किया बिल का समर्थन

अजमेर: वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर देशभर में मुस्लिम समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है। अजमेर में भी मुस्लिम समुदाय ने इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दरगाह क्षेत्र और अन्य इलाकों में लोगों ने काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जताई और केंद्र सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की।
मुस्लिम समाज का शांतिपूर्ण विरोध

अजमेर के दरगाह क्षेत्र, अंदरकोट, लोंगिया मोहल्ला, तारागढ़, दिल्ली गेट और नागफनी इलाके में मुस्लिम समाज के लोग विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर नजर आए। इसी तरह दरगाह बाजार, त्रिपोलिया गेट और अंदरकोट में जायरीनों और स्थानीय दुकानदारों ने भी विरोध में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बिल वक़्फ़ संपत्तियों के अधिकारों को कमजोर करने की साजिश है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग

इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख लोग शामिल रहे, जिनमें आरिफ हुसैन, मुख्तार अहमद नवाब, इफ्तिखार सिद्दीकी, रियाज अहमद मंसूरी, सैय्यद सलीम बना, पार्षद अजहर खान, इमरान खान, नईम खान, हुमायु खान, उस्मान घड़ियाली, हाजी कुतुबुद्दीन, हाजी सैय्यद इजहार हुसैन तारागढ़, अकबर हुसैन, अलीमुद्दीन, शहजाद अंसारी, शाहनवाज बेग, गुल फोरोज, अजीज मुल्तानी, सय्यद रबनवाज फाफरी, परवेज हुसैन और मियां जान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती का समर्थन

इस बीच, अजमेर दरगाह से जुड़े सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती ने इस बिल का समर्थन किया है। उनका कहना है कि यह बिल वक़्फ़ संपत्तियों के सही प्रबंधन और पारदर्शिता के लिए आवश्यक है। उनके इस बयान के बाद मुस्लिम समाज में इस मुद्दे पर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।
मुस्लिम समाज की मांग

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से वक़्फ़ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने इस बिल को लागू किया, तो विरोध और तेज होगा।

देशभर में जारी है विरोध

अजमेर ही नहीं, बल्कि देशभर में इस बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बड़े प्रदर्शन होने की संभावना जताई जा रही है।

#वक़्फ़_बिल #अजमेर_विरोध #मुस्लिम_समाज #दरगाह_अजमेर #वक़्फ़_संशोधन_बिल #काली_पट्टी_विरोध #अजमेर_न्यूज़ #Breaking_News #वक़्फ़_बिल_विरोध #Syed_Nasiruddin_Chishti #अजमेर_दरगाह #Protest_News #IndianMuslims #WaQfBillProtest #LatestNews

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ