भाजपा ने वोट चोरी कर कई राज्यों में बनाई सरकारें : धर्मेंद्र राठौड़

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान के तहत रविवार को चौरसियावास और अदरकोट मंडल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अभियान के समन्वयक रणजीत चंदेलिया और पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पश्चिम मंडल अध्यक्ष हमीद चीता और अदरकोट मंडल अध्यक्ष तौफीक खान के नेतृत्व में हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुई “वोट चोरी” का सबूतों के साथ खुलासा किया है। इसी के बाद पूरे देशभर में "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान शुरू किया गया है, जिसमें जनता से जुड़कर लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया जा रहा है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में वोट चोरी कर अपनी सरकार बनाई है। ये चोरियां जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं और अब देश की जनता लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस के इस अभियान से जुड़ रही है। उन्होंने...