अजमेर: डिग्गी बाजार अग्निकांड में साहस दिखाने वालों का सम्मान, अंजुमन ने मृतकों व घायलों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

अजमेर। दिनांक 10 मई 2025, शनिवार को अजमेर के अंजुमन मोइनिया शादी हाल में अंजुमन सय्यद जादगान ख़ुद्दामे-ए-ख्वाजा की जानिब से अग्निकांड में सहायता करने वालों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, स्थानीय नागरिक और अंजुमन के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सय्यद अल्तमश संजरी की तिलावत-ए-क़ुरान से हुई। इसके पश्चात अंजुमन के नायब सदर सय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती ने डिग्गी बाजार अग्निकांड की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंजुमन के सेक्रेटरी सय्यद सरवर चिश्ती ने अपने संबोधन में कहा, “अंजुमन हमेशा से इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में ज़ायरीन ए ख्वाजा और आमजन की सहायता करती आई है और आगे भी करती रहेगी।” गौरतलब है कि 1 मई 2025 को डिग्गी बाजार स्थित एक होटल में भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। अंजुमन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज आयोजित कार्यक्रम में मृतक मोहम्मद जाहिद की पत्नी रेहाना और पुत्र मोहम्मद इब्राहीम को कुल 1 लाख 50 हजार रुपये की सहा...