दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से परेशान व्यापारी, अजमेर में रोटेशन की मांग तेज

अजमेर, 15 अप्रैल 2025 — अजमेर के व्यापारी वर्ग को दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संजय मार्केट यूथ ग्रुप पड़ाव के दौलतराम लख्यानी और कवंडसपुरा व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉनी बाशानी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास के बाजारों में आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और जायरीनों द्वारा दस रुपये के सिक्के दिए जाते हैं, लेकिन इन सिक्कों का स्थानीय बाजारों में रोटेशन न होने से व्यापार में अड़चनें आ रही हैं। व्यापारियों ने अपनी समस्या को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश अगनानी और महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि अजमेर के अलावा अन्य शहरों में दस रुपये के सिक्के और नोट सामान्य रूप से चलन में हैं, लेकिन अजमेर में इन्हें व्यापारी स्वीकार नहीं कर रहे। रमेश लालवानी के अनुसार, कुछ बैंकों ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दस रुपये के कागजी नोटों की प्रिंटिंग रोक दी गई है, जिस कारण केवल पुराने और जर्जर नोट ही चलन में हैं। जॉनी बाशानी ने बताया कि इस स्थिति से ग्राहकों और व्यापारियों दोनो...